Last modified on 1 फ़रवरी 2011, at 19:49

रामपति रसिया / परिचय

भोजपुरी कवि और गीतकार नथुनी प्रसाद कुशवाहा उर्फ रामपति रसिया का जन्म उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में तमकुहीराज तहसील के गाँव मोरवन में 1948 में हुआ था । स्वयं को वे कवि धरीक्षण मिश्र का शिष्य बताते हैं । ग़रीबी में तपे रामपति रसिया की रचनाएँ गँवई-मन की पीड़ा को बखूबी व्यक्त करती हैं । आजकल रसिया जी सेवरहीं कस्बे के पास शिराजनगर में पाकड़ के एक पेड़ के नीचे ग़रीब बच्चों को पढ़ाते हैं ।