Last modified on 28 जून 2013, at 16:07

रामविलास शर्मा के प्रति / रविकान्त

किस पर्वत ने
दिया तुम्हें
अपना संचित अधैर्य!

तुम्हारी थकती हुई देह पर
बरस रही है जागरण की चमक

विचर रहे हो तुम
आबाद होने की महक के बीच