Last modified on 21 अक्टूबर 2016, at 00:29

रामेश्वर वैष्णव / परिचय

रेडियो, दूरदर्शन आदि से रचनाओं का प्रसारण। 1985 में एकता साहित्यिक पुरस्कार। रचनाओं में छत्तीसगढ़ी गीत, पत्थर बस्तियाँ (ग़ज़ल संग्रह), खुशी की नदी (ग़ज़ल संग्रह), अस्पताल बीमार हे (व्यंग्य), जंगल में मंत्री (व्यंग्य), नोनी बेंदरी (छत्तीसगढ़ी हास्य व्यंग्य), छत्तीसगढ़ महतारी महिमा इत्यादि हैं।