Last modified on 25 जून 2022, at 01:29

राहें बुलाती हैं / प्रेमलता त्रिपाठी

दूर तक फैली हुई राहें बुलाती हैं ।
मील के पत्थर बनों मुझको सिखातीं हैं ।

शांत चिंतन साधना देती सहारा जो,
चेतना की ज्योति जो अंतस जगातीं हैं

नित्य यादों को बुलाकर पास लातीं जो,
मद भरी मुस्कान में मुझको डुबातीं हैं ।

बस गये हो तुम हृदय में शांत उपवन से,
बैठ कर तनहाइयाँ भी गुनगुनातीं हैं ।

प्रेम मन भाया अकेला पन सरस चिंतन,
शांत रजनी स्वप्न आँखों में सजातीं हैं ।