Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:02

राह से मिली राह / केदारनाथ अग्रवाल

राह से
मिली राह
बना चौराहा
जहाँ से हुआ
आवागमन-
चाहा-अनचाहा;
बल हो तो
कोई तोड़े
चौराहा,
और फिर सैर करे
नए देश की
नए तारों की
मौन धरे
सिर पर।

रचनाकाल: ०७-०३-१९७२