Last modified on 16 नवम्बर 2009, at 03:02

रियलाइजेशन / दुष्यन्त

 
साँस का विकल्प
नहीं कोई शब्द
और न ही कोई किताब

केवल जीवन

केवल जीवन ही है
साँस का विकल्प...

मूल राजस्थानी से अनुवाद- मदन गोपाल लढ़ा