मेरा-उसका रिश्ता है क्या.
कोई इसको समझा है क्या.
मुझसे तो बस इतना पूछो-
कोई उससे अच्छा है क्या.
जिससे-जिससे हम मिलते हैं,
उन सबसे दिल मिलता है क्या.
देखो उसकी आँखें देखो,
सागर उनसे गहरा है क्या.
तू इतना मुस्काता है क्यों,
तेरा भी दिल टूटा है क्या.