Last modified on 2 नवम्बर 2009, at 00:40

रिश्ते / मनीष मिश्र

रिश्ते अपने अतीत में सुगबुगाते हैं
वे खरोंचते है एक-दूसरे केा अपने पंजो से
अपनी ऊनी देह के बावजूद
वे जुटा नहीं पाते उष्मा
उधड़ती जाती उनकी सीवन

रिश्ते करते है प्रार्थना
बर्दाश्त की हद तक ।

उम्र की ढलान पर
रिश्ते फड़फड़ाते हैं टूटे हुये पंखो से ।

वे उड़ना चाहते हैं फिर से
एक नये आकाश में ।