Last modified on 24 मई 2011, at 12:05

रीढ़ की हड्डी / माया मृग


तुम
कमजोर होने के
बहाने तलाशते हो।
तुम झुककर चलते हो
अच्छा लगता है,
पर
तुम्हें यह तो पता होगा,
तुम्हारे भी
रीढ़ की हड्डी है।