Last modified on 3 अक्टूबर 2012, at 04:57

रुमालों पर / कविता वाचक्नवी

रूमालों पर


हम रूमालों पर
कढ़े हैं
प्रीत के अक्षर,

कब तहाकर
रख चलो
किस जेब में तुम,
कौन जाने?