Last modified on 21 जून 2021, at 22:57

रूपक / विमलेश शर्मा

रात थिर है
रात-रात का ही रूपक है
वहाँ रंगों का उतार-चढाव नहीं
दूर तक फैला
निस्सीम स्याह है।