Last modified on 5 फ़रवरी 2011, at 01:29

रेखा के इधर-उधर / राकेश रोहित

विश्वास कीजिए
यह रेखा
जो कभी मेरे इधर
कभी मेरे उधर नज़र आती है
और कभी
आपके बीच खिंची
ज़मीन पर बिछ जाती है
मैंने नहीं खींची ।

मैंने नहीं चाही थी
टुकड़ों में बँटी धरती
यानी इस ख़ूबसूरत दुनिया में ऐसे कोने
जहाँ हम न हों
पर मुझे लगता है हम
अनुपस्थित हैं
इस रेखा के इर्द-गिर्द
तमाम जगहों पर ।

कुछ लोग तो यह भी कहते हैं-
रेखाएँ अकसर काल्पनिक होती हैं
और घूमती पृथ्वी को
इससे कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता ।
यानी रेखाओं को होना न होना
केवल हमसे है
और जबकि मैं चाहता हूँ
कम-से-कम एक ऐसी रेखा का
अस्तित्व स्वीकारना
जिसके बारे में दावे से कहा जा सके,
यह रेखा मैंने नहीं खींची ।