Last modified on 29 नवम्बर 2013, at 00:04

रेत (5) / अश्वनी शर्मा

आंधियां कितनी भी तेज हों
रेत को आंगन में
कौन रखता है
बुहार दी जायेगी
आंधी बंद होते ही।