Last modified on 29 नवम्बर 2013, at 00:05

रेत (8) / अश्वनी शर्मा

बहुत तेज आंधी भी
समतल नहीं कर पायी
रेगिस्तान को
सिर्फ
जगह बदलकर
खड़े हो जाते हैं टीले।