Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 16:59

रेत / हरीश बी० शर्मा


तपती सहती रेत
तड़पती, जलती रहती है
कहती नहीं कुछ
रहती है मौन
होती है बारिश
टूटता है मौन
रेत हो जाती है मुखर
फैलने लगती है उमस
पसीना छूट जाता है
भले-भलों का।