Last modified on 2 जून 2011, at 04:32

रेत होते सपने / रवि पुरोहित

दोनों ने मिल
मनोयोग से
बनाया
रेत का घरौंदा

उफ़ान आया
तभी नदी में
और ध्वस्त हो गए
सारे सपने !

राजस्थानी से अनुवाद: स्वयं कवि द्वारा