Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:28

रेलगाड़ी में (2) / मदन गोपाल लढ़ा


एक दूसरे से
सटकर बैठे हैं
यात्री
रेलगाड़ी में
मगर उनके बीच के
फासले को
कोई गाड़ी
तय नहीं कर सकती।