Last modified on 28 जून 2011, at 02:47

रे मन समझ / ओम प्रभाकर

रे मन, समझ
मौज़ूद सच !

इस आन्‍तरिक भूचाल में
रस-गंध की मत बात कर
झरते हुए दिक्‍काल में ।
उद्दीपनों की बाढ़ से
कुछ और बच
कुछ और बच ।

ये रंगीली-उजली हवा
सब कुछ उड़ा ले जाएगी
जितना बचे उतना बचा ।
अवशेष से आरम्‍भ कर
कोई नई
अल्‍पना रच !