रोज़ तड़के ही
लग जाता हूँ
ऐसी दौड़ को जीतने में,
जिसकी कोई मन्ज़िल नहीं ।
काँटेदार रास्ते;
हर मोड़ पर खाई
इनसे बचने की कोशिश कर
दौड़ता हूँ, दौड़ता रहता हूँ...
पर नंगे पाँव !
पट्टी नेत्रों पर !!
कब तक,
बचूँ कब तक ?
आखिर धँस ही जाता है
गिर जाता हूँ...
फिर शाम को,
थके हारे,
अपने दर्द लिए
घर को लौटकर,
सोने का प्रयास होता है
दूसरे दौड़ की तैयारी में ।