Last modified on 27 मई 2021, at 18:34

रोज़ / विवेक चतुर्वेदी

दिन
एक पहाड़ है
सूरज है
सुबह की चाय

साँझ
पहाड़ के पार
एक झील है
रात है
उसमें डूब के
मर जाना ।।