Last modified on 25 मार्च 2012, at 11:28

रोता है मन / मदन गोपाल लढ़ा


घर नहीं
गोया
छूट गया हो पीछे
कोई बडेरा
तभी तो
आज भी रोता है
मन
याद करके
अपने गाँव को।