दर्द किसी का रोये कोई.
बोझ किसी का ढोये कोई.
जागे कोई बस इस गम में-
सेज किसी की सोये कोई.
कितना मुश्किल है ये सहना-
खेत किसी का बोये कोई.
ऐसे रिश्ते को क्या कहिये-
दाग किसी का धोये कोई.
सोचो ऐसा क्यों होता है-
याद किसी की खोये कोई.
दर्द किसी का रोये कोई.
बोझ किसी का ढोये कोई.
जागे कोई बस इस गम में-
सेज किसी की सोये कोई.
कितना मुश्किल है ये सहना-
खेत किसी का बोये कोई.
ऐसे रिश्ते को क्या कहिये-
दाग किसी का धोये कोई.
सोचो ऐसा क्यों होता है-
याद किसी की खोये कोई.