Last modified on 21 मई 2011, at 04:38

रोशनी / नवनीत पाण्डे

चलो! उठो!
बैठें कुछ देर अंधेरे में
वहां बैठ कर देखें इस रोशनी को
और जानें-
क्या हम जहां थे
वह रोशनी ही थी?