Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 02:08

लंगूर की शादी / उमाकांत मालवीय

शादी है लंगूर की,
दावत मोतीचूर की।
ऊदबिलाव बना सहबाला,
घोड़ा लाया टमटम वाला।
सेहरा सोहे, तन मन मोहे,
बाँकी शकल हुजूर की।
शादी है लंगूर की,
दावत मोतीचूर की।