Last modified on 9 अगस्त 2012, at 16:43

लक्षण / सागर-मुद्रा / अज्ञेय

 
नदी में
मछलियाँ उछलती हैं :
क्षितिज पर उमड़ रहे होंगे
बादलों के साये।
क्या तुम्हारे चौके में
आटा नहीं उछलता
कि यह प्रवासी
लौट आये?

बर्कले (कैलिफ़ोर्निया), नवम्बर, 1969