Last modified on 9 सितम्बर 2011, at 14:24

लड़कियां (2) / हरीश बी० शर्मा


लड़कियां
अब सिहरती नहीं
बिफरती भी कम हैं
इन्जॉय करना जानती हैं
प्रतिकार नहीं करती
पहले तोलती हैं
लाइन मारने वालों को
औकात का पता लगाती हैं
नापती हैं उसकी हैसियत
दर्ज करती हैं
अपनी उपलब्धियों में।