Last modified on 2 अप्रैल 2020, at 18:38

लड़कियां / प्रदीप कुमार

लड़कियाँ हैं तो उत्सव है
उमंग है
विदाई के गीत हैं
लड़कियाँ हैं तो संगीत है
प्रेम है प्रीत है

लड़कियाँ हैं तो सजती हैं चूड़ियाँ,
जँचते है कंगन
लड़कियाँ हैं तो संस्कार है,
रिश्तों में खनकती झंकार है
लड़कियाँ हैं तो सावन के झूले है
राखी का त्यौहार है
होली है
रंगों की फुहार है

लड़किया हैं तो भाव है,
अल्हड़पन है लगाव है
लड़कियाँ हैं तो देने का सुख है
लड़कियाँ बुनियाद है
परिवार का आधार हैं ।