Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:59

लड़की / कमलेश्वर साहू


अमृता शेरगिल की पेंटिंग है लड़की
साहिर की शायरी
अमृता प्रीतम का उपन्यास
सआदत हसन मंटो की कहानी
मसलन ‘खोल दो’
इस्मत आपा का ‘लिहाफ’
तस्लीमा नसरीन की ‘आत्मकथा’
जगजीत-चित्रा की गजलें
नौशाद का संगीत
सीताफल की मिठास है लड़की
पलाश का फूल
महुए का नशा
तुलसी का पौधा
आंगन में बनी रंगोली
पिजरे में बंद मैना भी
तुलसी के महाकाव्य की नायिका
महाभारत की द्रोपदी
सृष्टिकर्ता की सबसे सुन्दर कृति है लड़की
दोस्तों
दुनियादारों
कुछ भी होने से पहले
मिट्टी है लड़की
अपने पिता के आंगन की !