Last modified on 3 अगस्त 2020, at 22:33

लड़की / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

लड़की घर की शान है
वह जग का सम्मान है।
माता-पिता का फैले नाम
करती ऐसा काम है॥

लड़की के बिन घर है सूना
कभी उसे न हम रुलाना।
प्रेम से उसको ऐसे रखना
खुशियाँ बनें उसका गहना।

लड़की से न भेद करें हम
उनका मान सम्मान करें हम।
ध्यान रखें हम उनका हरदम
वही हमारे जीवन का मरहम।