Last modified on 7 मार्च 2010, at 01:41

लड़की और लोकगीत / अरविन्द चतुर्वेद

अम्मा को रोऊँ
मैं सावन-भादों
बाबू को जेठ-आषाढ़
भैया को रोऊँ चैत महीना
भौजी को रोऊँ बैशाख
छोटकी को रोऊँ
क्वार औ’ कातिक
बाबा को रोऊँ मैं माघ

अपने ख़ातिर मैं कैसे रोऊँ अम्मा
आँसू कम पड़ जाएँ