Last modified on 19 दिसम्बर 2011, at 15:16

लन्दन डायरी-22 / नीलाभ

पता नहीं
मेरे हाथ
और होंट
क्या जानकारी
देते हैं तुम्हें
और मेरा हृदय
तुम देख नहीं सकतीं