Last modified on 4 सितम्बर 2020, at 21:59

लपके लपकू / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

टिम्बक टू भाई टिम्बक टू भाई
लड्डू पर लपके लपकू
लड्डू लपक लिए थे चार
किन्तु किया मुंह ने इंकार
बोला मंजन कर डालो,
बेटे फिर लड्डू खालो।