Last modified on 5 फ़रवरी 2019, at 15:44

लव विथ ट्रेजेडी : ट्रेजेडी विथ लव / मुन्नी गुप्ता

चिड़िया ने
       जीवन का सुन्दतम
       प्रेम में चाहा था
पर,
जीवन का त्रासद प्रेम के बाहर
कैसे सम्भव है?

कौन बचा है अब तक इससे
कायनात के इतिहास में ।
 
कहो चित्रकार,
यह प्रकृति का रहस्य है
या जीवन का श्राप
जो, ख़ूबसूरत, पवित्र, निश्छल आत्माओं को
मौत की ख़ूबसूरत शक़्लों में
क़ैद कर लेती है ।