Last modified on 3 जनवरी 2024, at 12:39

लहरी आग नहीं / नचिकेता

आज अधूरे मन से तुमने
चुम्बन मुझे दिया ।

भरे कुचों की
छुअन नहीं गरमाहट भर पाई,
मँजरियों से लदी
आम की डाली लरुआई,

अन्तस्तल में सूखा, प्यासा
सावन मुझे दिया ।

तरु से लिपटी
अमरबेल में मिला कसाव नहीं,
आँखों के कोये
में टुह - टुह खिला गुलाब नहीं,
  
गरम सांस से रचा नरम
आलिंगन मुझे दिया ।

रगड़ी मेहुनाई
माचिस पर लहरी आग नहीं,
आलापन के
बावजूद गा पाया राग नहीं,

फिसलन भरी ढलानों का
आरोहण मुझे दिया ।