Last modified on 4 अक्टूबर 2009, at 20:37

लहरों में साथ रहे कोई / त्रिलोचन


बाँह गहे कोई

अपरिचय के
सागर में
दृष्टि को पकड़ कर
कुछ बात कहे कोई ।

लहरें ये
लहरें वे
इनमें ठहराव कहाँ
पल
दो पल
लहरों के साथ रहे कोई ।