Last modified on 9 अक्टूबर 2021, at 16:28

लिखो / अदिति वसुराय / लिपिका साहा

दहशत से निकलो ।
स्नान करो ।
 
उठाकर फेंको फटी हुई ब्रा, टूटा काजल और
रफू की हुई दुपट्टे की इस गृहस्थी को ।

निकलकर आओ तुम, मोनोलाग लिखो ।
लेडी मैकबेथ को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजो

प्रकाश फैलाकर बैठो ।
लिखो...

मूल बांगला से अनुवाद : लिपिका साहा