कोई छिपता है किसी से
छिपता है नीचे अपनी जीभ के
वह खोजता है उसे नीचे धरती के
वह छिपता है अपने माथे में
वह खोजता है उसे आसमान में
वह छिपता है अपने भुलक्कड़पन में
वह खोजता है उसे घास में
खोजता है उसे खोजता है
कहाँ नहीं ढूँढ़ता उसे
और खोजते-खोजते उसे खो देता है ख़ुद को
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'