Last modified on 19 जनवरी 2018, at 04:16

लुका-छिपी का खेल / कन्हैयालाल मत्त

आँख-मिचौनी, कड़ुआ तेल !
लुका-छिपी का खेलें खेल !

चलो किसी को ’टूम’ बनाएँ,
आँखें मीचें, ख़ूब छकाएँ,
फिर सब इर्द-गिर्द छिप जाएँ
दौड़ लगाएँ रेलमपेल !
लुका-छिपी का खेलें खेल !

अगर हाथ कोई आ जाए,
अगला ’टूम’ वही बन जाए,
पकड़-धकड़ का डौल लगाए,
तभी सकेगा झटका झेल !
लुका-छिपी का खेलें खेल !