Last modified on 11 जनवरी 2011, at 15:58

लूक / केदारनाथ अग्रवाल

चम-चम चमक
रही है धूप
गरम हवा की
चलती लूक
भीतर बाहर
आग लगी है
सूख रहा है
खून पसीना
उड़ती है
चौतरफा धूल

रचनाकाल: १६-०६-१९७७, दोपहर : बाँदा