Last modified on 17 जून 2014, at 13:12

लेकर खड़ा कटोरा / संजय चतुर्वेद

अवधू सबसे बड़ा चटोरा,
परबत पार खीर का सागर वहीं लगा रसखोरा
निर्गुन के गुनवान बटोही तिनका मोह बटोरा
महामौन में अनहद गरजै उस बीहड़ का छोरा
तिरनेतर तिरसूल का धनी लेकर खड़ा कटोरा ।