Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:29

लेडी डॉक्टर / लालित्य ललित


महिला डॉक्टर
तंग है अपने आस-पास के
माहौल से
उसे नफ़रत हो आती है
फोड़ों से, नक्सीर है
दूर-से ही बीमार का
हाल पूछ
दवाएं लिख देती है
उमस में क्या करे
दवाइयां, पति-बच्चों का
रूटीन
ख़ामख़ांह डॉक्टर बनी !
अक्सर सोचती है
और
उत्तेजक एस.एम.एस.
पढ़ शांत हो जाती है।