Last modified on 22 जुलाई 2019, at 22:24

लोकतंत्र / कुँअर रवीन्द्र

मली हुई तंबाखू
होठ के नीचे दबाते हुए
उसने पूछा
अरे भाई! लोकतंत्र का मतलब समझते हो?
और सवाल ख़त्म होते ही
संसद की दीवार पर
पीक थूक दी
 
थोड़ी दूर पर
उसी दीवार को
टांग उठाये एक कुता भी गीला कर रहा था
 
लोकतंत्र का अर्थ
सदृश्य मेरे सामने था