Last modified on 22 अगस्त 2020, at 14:54

लोकतन्त्र / अनामिका अनु

खरगोश
बाघों को बेचता था,
फिर
अपना पेट भरता था ।

बिके बाघ
ख़रीदारों को
खा गए,

फिर बिकने
बाज़ार में
आ गए ।