Last modified on 17 अक्टूबर 2021, at 18:41

लोकतन्त्र के हौदे / शशिकान्त गीते

कतरा-कतरा
चूस रहे हैं
अमरबेल के सौदे ।

नक़ली बीज, दवाएँ, खादें
ऋण-पूँजी का रोना
मौसम का पल-पल विध्वंसक
आतंकी भी होना
किधर तकें
असमंजस में हैं
सूर्यमुखी के पौधे ।

शीत-ग्रीष्म के परहेज़ी ही
श्रम की क़ीमत आँकें
जलते हुए सवाल तमेसर
उत्तर बग़लें झाँकें
एक सनातन
भोलापन है
लोकतन्त्र के हौदे ।