उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला स्थित किर्तीखेड़ा गाँव में 11 जुलाई 1968 में जन्म। पिछले 24 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय। तकरीबन हर सम-सामयिक विषय में अब तक 7000 से ज्यादा लेख/फीचर देश के 50 से ज्यादा अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित। 12 डाक्यूमेंट्री के लिए स्क्रिप्टिंग व रिसर्च, 53 रेडियो धारावाहिक प्रसारित। ‘बीसवीं शताब्दी की 100 भारतीय हस्तियां’ संक्षिप्त जीवनियों की यह किताब लोकमत प्रकाशन समूह के लिए लिखी। ‘एडमिनिस्ट्रिएटिव थिंकर्स’ उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद के प्रोफेसर द्वय प्रसाद एंड प्रसाद द्वारा संपादित किताब का हिन्दी में अनुवाद जवाहर बुक डिपो,दिल्ली के लिए। कविताएं छिटपुट रूप में कई अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित। किताब के रूप में पहली बार।