Last modified on 6 मई 2021, at 16:51

लोग बस्ती के / रामकिशोर दाहिया

रीड को बोझे झुकाए
घर-गृहस्थी के
और ले आये बखेड़े
लोग बस्ती के।

रेत के सूखे कणों में
स्रोत जल ढूंँढे़
तोड़ते तटबंध चढ़कर
धूप के बूढ़े
भूल बैठी नाव फिर से
घाट-गश्ती के।

फड़फड़ाती पंख चिड़िया
गिन रही तिनके
घोंसलों के पास बिखरे
खण्डहर जिनके
याद आते
आज वे दिन
मौज-मस्ती के।

खेत पर सरसों खड़ी
सब अटकलें सुनती
धार पैनी फाँसने को
पल नये बुनती
तेल की
परछाइयों में
बोल हस्ती के।

-रामकिशोर दाहिया