Last modified on 9 जुलाई 2015, at 12:26

लो भई परिणाम भी आए / दिविक रमेश

लो भई परिणाम भी आए
लेकर अंकों की सूची।
चित्र बना लाए कागज पर
पास-फेल की ले कूची।

टीचर कहतीं फेल हुए तो
नहीं हारनी हिम्मत तब भी।
अगर अंक भी कम आए तो
नहीं हारनी हिम्मत तब भी।

पास हुए तो नई किताबें
उछल उछल कर घर लाएंगे।
फुदक फुदक कर नई कॉपियां
नए पैन सब घर लाएंगे।