Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:46

वक़्त गुजर रहा है / विष्णुचन्द्र शर्मा

तुमने क्या ट्रेन की जंजीर खींची है!
घने जंगल में ट्रेन
तुम्हारा इंतजार कर रही है।
आ भी जाओ
वक़्त गुज़र रहा है
ऊपर की टहनी में
रात काजल की झालर बाँध रही है
आओ भी...!