Last modified on 12 सितम्बर 2021, at 13:13

वक़्त ज़रा थम जा / गिरिजाकुमार माथुर

वक्त
ज़रा थम जा
मुझे और अभी कहना है —

खिलते चले जा रहे हैं
अभी
ढेर ताजे़ फूल

अंजलि में भर-भर
उन्हें
धारा को देना है ।