Last modified on 12 दिसम्बर 2017, at 12:25

वक़्त समंदर / अमित कुमार मल्ल

वक़्त
समन्दर बन
या सैलाब

लहरों के साथ
थपेड़े पर
उड़कर भी
नहीं डूबूंगा

लौटूँगा
तिनके की तरह
तैरने के लिए
अगले समन्दर पर